झारखंड से निर्वाचित दो राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता और परिमल नाथवाणी का कार्यकाल 9 अप्रैल 2020 को समाप्त हो रहा है। जहां परिमल को आजसू और भाजपा ने राज्यसभा भेजा था वहीं प्रेमचंद राजद समर्थित थे। इन दो सीटों पर चुनाव 26 मार्च 2020 को होना निश्चित हुआ है।
अगर परिमल नाथवाणी पुनः खड़े होते हैं तो उन्हें सुदेश महतो और उनके पार्टी के विधायक सहित भाजपा का भी वोट मिल सकता है। क्योंकि वे भाजपा सहित आजसू का भी ध्यान रखते आये हैं।
श्री गुप्ता पहली बार 1996 में बिहार से राज्यसभा के सदस्य बने थे और उसके बाद 2002 तथा 2008 में बिहार से ही वह राज्यसभा के लिये चुने गये थे। श्री नथवाणी पहली बार 2008 में झारखंड से निर्दलीय राज्यसभा के लिये चुने गये थे और इस बार भी उन्हें निर्दलीय चुनाव जीतने का श्रेय मिला।
चुनाव की अधिसूचना – 06 मार्च
नामांकन – 13 मार्च
स्क्रूटनी – 16 मार्च
नाम वापसी – 18 मार्च
मतदान – 26 मार्च (सुबह नौ से शाम चार बजे तक)
परिणाम – 26 मार्च को ही