रांची- बुधवार को CBSC बोर्ड के 10वीं का रिज़ल्ट जारी कर दिया गया। एक बार फिर बेटियों ने बाज़ी मारी है। करीब 18 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें में 91.46% छात्र सफल हुए हैं, जिसमें 93.31% लड़कियां और 90.14% लड़के सफल हुए हैं। दिल्ली जोन का रिजल्ट 85.86 फीसदी रहा, त्रिवेंद्रम, चेन्नई और बेंगलुरू टॉप तीन जोन हैं, जहां सबसे अच्छा रिजल्ट आया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके रिज़ल्ट की जानकारी दी । जेवीएम श्यामली की हर्षा प्रियम 99% अंक लाकर कर स्टेट टॉपर बनी। हर्षा अपनी सफलता के पीछे अपने माता-पिता एवं स्कूल के शिक्षकों को का श्रेय बताया। हर्षा का मानना है कि ऑनलाइन क्लासेस जरूरी है लेकिन सक्सेस के लिए ऑफलाइन क्लासेस ऑनलाइन से बेहतर है ।
DPS के प्रिंसिपल राम सिंह ने बताया कि हमारे स्कूल से 337 स्टूडेंट ने परीक्षा दिया था और सभी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं, उन्होंने बताया कि डीपीएस स्कूल से अनन्य मिश्र ने 98.4%अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी है, अविरल सिंह और शिवरतन ने 98.2 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है।सफल हुए सभी छात्रों ने रिजल्ट पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए इसके लिए शिक्षकों को धन्यवाद दिया।