मुंबई- सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में आज NCB ने आरोपी रिया चक्रवर्ती को गिरफ़्तार कर लिया है।NCB टीम तीन दिनों से ड्रग मामले में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही थी, तीन दिनों के पूछताछ के आधार पर रिया की गिरफ़्तारी हुई है। एनसीबी का कहना है कि रिया ने क़ुबूल किया है कि वो भी ड्रग लिया करती थी। रिया अपने भाई शौविक और सुशांत के साथ भी ड्रग्स लिया करती थी। इससे पूर्व ड्रग खरीदने के मामले में रिया के भाई शोविक की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। एनसीबी ने शोविक और मिरांडा के सामने बैठा कर भी रिया से पूछताछ की है उसके आधार पर ही NCB ने रिया की गिरफ़्तारी का फैसला लिया।