प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किर्गिस्तान के बिश्केक में आयोजित शंघाई कोऑपरेशन काउंसिल की बैठक के दूसरे दिन आतंकवाद का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को वित्त प्रदान कर समर्थन करने वाले देशों को भी जिम्मेदार ठहराना जरूरी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वर्तमान समय में आतंकवाद इस समय पूरे विश्व के लिए एक बड़ी समस्या बन चुकी है और इससे निपटने के लिए एससीओ देशों को एक मंच पर आना होगा।
बता दें कि मोदी दो दिवसीय एससीओ सम्मेलन के लिए बृहस्पतिवार को बिश्केक पहुंचे थे। चीन के नेतृत्व में एससीओ आठ सदस्यीय आर्थिक एवं सुरक्षा समूह है जिसमें भारत और पाकिस्तान को 2017 में शामिल किया गया था।