विधायक अमर बाउरी के समर्थन में उतरा अंनु0जाति समाज, कहा- माफी माँगे इरफ़ान अंसारी

• विधायक अमर कु0 बाउरी के समर्थन में आया अंनु0जाति समाज • विधायक इरफान अंसारी से अमर्यादित बयान पर माफी मांगने को कहा
रांची- अनुसूचित जाति को विभिन्न जातियों की बैठक कोकर रांची में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता अंनु0जाती महासभा कें राष्ट्रीय महासचिव उपेंद्र कुमार रजक ने किया बैठक में अनुसूचित जाति के महासचिव रंजन पासवान विशेष रूप से उपस्थित हुए बैठक में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी द्वारा सोशल मीडिया एवं मीडिया मैं चंदनक्यारी के विधायक अमर कुमार बावरी पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर निंदा एवं रोष व्यक्त किया गया मौके पर उपस्थित अनुसूचित जाति के विभिन्न समाज के लोगों ने एक स्वर से कहा कि अमर कुमार बावरी दलितों के हर समस्याओं सवाल एवं उनके विकास/ न्याय के लिए चिंतित रहने वाले मुखर दलित विधायक हैं।
इरफान अंसारी कांग्रेस पार्टी एवं राज्य सरकार का संरक्षण में उलुल- जुलूल अमर्यादित बयान दे रहे हैं इस बयान को कांग्रेस पार्टी एवं सरकार गंभीरता से लें अन्यथा अनुसूचित जाति समाज के लोग इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे साथी इरफान अंसारी से विवादित बयान पर सर्वजनिक रूप से 48 घंटे के अंदर माफी मांगने को कहा नहीं तो Sc /St थाना में करेंगे एफआईआर।
बैठक में अनुसूचित जाति महासभा के राष्ट्रीय महासचिव उपेंद्र कुमार रजक पासवान कल्याण समिति के संरक्षक रंजन पासवान रविदास परिवार के संरक्षक राम लगन राम वाल्मीकि महासभा के अध्यक्ष भगत बाल्मीकि धोबी महासंघ के युवा अध्यक्ष राजू कुमार रजक संत गाडगे संस्थान के सचिव राजेश कुमार रजक ध्रुव हरि, अशोक राम, राकेश राम सहित अन्य *सामाजिक संगठन के मुखिया ने कहा कि इरफान अंसारी माफी नहीं मांगेंगे तो हम अनुसूचित जाति समाज के लोग इरफान अंसारी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को लेकर अनुसूचित जाति /जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी कांग्रेस पार्टी व सरकार राज्य में दलितों पर हो रहा अत्याचार और उनके न्याय के लिए उठने वाले आवाज को दबाना चाहती है उनके टिप्पणी से अनुसूचित जाति समाज आहत है उन्होंने कहा कि अमर्यादित बयान पर अब दलित समाज के लोग चुप नहीं बैठेंगे इसका हर स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा यदि जरूरत पड़ा तो पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा बैठक में मुख्य रूप से शामिल थे- रणधीर रजक, विनोद राजन, गोविंदा बाल्मीकि, छोटू पासवान, अमन राज, वीरू पासवान, जगदीश दास, सगर पासवान, राजेश रजक, अजय पवार आदि
यह जानकारी संतोष कुमार ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *