चमकी बुखार से अब तक सैकड़ों बच्चों की मौत, बच्चों को देखने अस्पताल पहुंचे नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एईएस के पीड़ित बच्चों को देखने से मिलने के लिए मुजफ्फरपुर के HKMCH अस्पताल पहुंचे। वे बच्चों के इलाज आदि की व्यवस्था देखेंगे। बता दें कि अब तक चमकी बुखार के 390 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 138 बच्चों की मौत हुई है।

हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, अबतक 86 मौत की बात कही जा रही है। देर शाम एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ. एसके शाही व सीएस डॉ. एसपी सिंह ने एईएस बुलेटिन जारी की।

दिल्ली से लौटते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भीषण गर्मी के कारण लू और एईएस से हो रही बच्चों की मौतों की स्थिति पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीमारी के कारणों का पता लगाने के लिए यह अध्ययन किया जाएगा, ताकि भविष्य में बचाव को लेकर एहतियाती कदम उठाये जा सकें। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि खुले में शौच से मुक्ति और पीने के लिए शुद्ध जल मिल जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों में 90 प्रतिशत बीमारियों से छुटकारा मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *