झारखंड के लिए यह सम्मान की बात है कि राज्य में पहली बार उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँ सम्मान राज्य की दो बेटियों को मिला है। इस सम्मान को पाने में किसी कलाकार को एक उम्र गुजारनी पड़ जाती है, लेकिन जिस उम्र में झूमर लोक गायिका मधुश्री हठियाल और भोजपुरी लोक गायिका चंदन तिवारी को यह सम्मान मिला है, उससे यह उम्मीद जताई जा सकती है कि आने वाले समय में इन दोनों कलाकारों को देश का सर्वोच्च सम्मान मिलेगा। उक्त बातें राज्य के कला संस्कृति मंत्री अमर कुमार बाउरी ने रांची प्रेस क्लब में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।
उन्होंने कहा कि आज का सम्मान समारोह न सिर्फ कला संस्कृति बल्कि पत्रकारिता के दो दिग्गज को भी मिल रहा है। जिन्होंने अपना फर्ज निभाते हुए राज्य और देश के लिए उत्कृष्ट कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि पत्रकार आनंद दत्ता ने समाजसेवा के क्षेत्र में और कार्नलुईस मिंज ने आदिवासियों के विकास के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है।
कला संस्कृति मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में सरकार अपने कलाकारों को सम्मानित करने का काम करेगी।
कार्यक्रम में उपस्थित रांची सांसद संजय सेठ ने कहा कि राज्य की बेटियां खेल, कला संस्कृति के क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं। चंदन तिवारी और मधुश्री हठियाल को जो सम्मान मिला है उससे राज्य के साढ़े तीन लाख जनता भी गौरान्वित है। उन्होंने सम्मानित होने वाले पत्रकारों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी और कहा कि आज युवा पत्रकारों को समाज और राष्ट्र के लिए काम करने की जरूरत है।
रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश पांडेय ने कहा कि प्रेस क्लब पत्रकारिता को आगे बढ़ने के साथ कला संस्कृति को भी आगे बढ़ने का काम कर रहा है। उन्होंने आज सम्मानित होने वाले पत्रकार और कला क्षेत्र के कलाकार को अपने कॉलेज में बतौर अतिथि शिक्षक के तौर पर छात्रों का मार्ग दर्शन करने का आग्रह किया।
वहीं उन्होंने कला संस्कृति मंत्री से आग्रह किया कि जिस तरह तमिल, महाराष्ट्र, बंगाल आदि में स्थानीय फ़िल्म उद्योग को आगे बढ़ाया जा रहा है उसी तरह झारखंड में भी फ़िल्म उद्योग के क्षेत्र में काम करने की जरूरत है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि रांची विवि भी फ़िल्म उद्योग को आगे बढ़ने क प्रयास कर रही है। ताकि झारखंड का नाम कला क्षेत्र में भी आगे बढ़े।
सम्मान समारोह में कला संस्कृति मंत्री अमर कुमार बाउरी, सांसद संजय सेठ, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश पांडेय, संपादक संजय मिश्र, लोक गायक मधु मंसूरी सहित रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।