रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन 19 जून को नहीं , अब इस दिन होंगे ,बड़ा अपडेट

Ranchi : राजधानी रांची के बहुप्रतीक्षित रातू रोड एलिवेटेड कॉरीडोर  के उद्घाटन की नई तारीख सामने आई है। रांची के रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन अब 3 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, यह  3 जुलाई 2025 को जनता को समर्पित किया जाएगा। पहले इसका लोकार्पण 19 जून को तय था, लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की व्यस्तता के कारण तारीख में बदलाव किया गया है। इस संबंध में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “रांची के रातू रोड में बना एलिवेटेड कॉरिडोर 3 जुलाई को जनता को समर्पित किया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की व्यस्तता के कारण तारीख में बदलाव हुआ है। हम सब 3 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई इस ऐतिहासिक सौगात के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे।”इस 3.57 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर के नाम को लेकर भी चर्चा हो रही है। कांग्रेस और जेएमएम ने अपनी इच्छा जाहिर की है। कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने मांग की है कि फ्लाईओवर का नाम पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर रखा जाए। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी इसका समर्थन किया है। दोनों पार्टियों का कहना है कि शिबू सोरेन राज्य की पहचान हैं। इसलिए फ्लाईओवर का नाम उनके नाम पर होना चाहिए। इससे पहले सिरमटोली से मेकॉन तक जाने वाले फ्लाईओवर का उद्घाटन हुआ था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उसका नाम कार्तिक उरांव के नाम पर रखा था। अब रांची के इस नए फ्लाईओवर का नाम शिबू सोरेन के नाम पर रखने की मांग हो रही है। राज्य में नाम , भाषा को आरोप प्रत्ययरोप जारी है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *