महागठबंधन ने 243 उम्मीदवारों का किया एलान

पटना- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने अपने सभी उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. गुरूवार को पटना में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में महागठबंधन ने भी सभी 243 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 144 पर राष्ट्रीय जनता दल, 70 पर कांग्रेस और 29 सीटों पर लेफ्ट अपना कैंडिडेट्स उतारेगी. लेफ्ट पार्टियों में सीपीएम को 4 सीटें, सीपीआई को 6, सीपीआई माले को 19 सीटें दी गई हैं. राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि महागठबंधन वैचारिक और व्यावहारिक है. इसमें सभी जातियों के उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार में विकास करना ही महागठबंधन का उद्देश्य है. प्रेस कांफ्रेंस में वामदल के नेता ने कहा कि एनडीए ने शुरू से देश को क्षति पहुंचाने का काम किया है. संविधान की रक्षा के लिए बिहार में महागठबंधन का निर्माण किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *