रांची : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के बहुप्रतीक्षित चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस चुनाव में अजय नाथ शाहदेव की अगुवाई वाली टीम ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए एसके बेहरा गुट को करारी शिकस्त दी है. अजय नाथ शाहदेव झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एसके बेहरा को 207 वोटों से हराया. अजय नाथ को कुल 420 मत मिले जबकि एसके बेहरा को 213 वोट मिले. इसके साथ ही उनकी टीम से संजय पांडे उपाध्यक्ष, पूर्व क्रिकेटर सौरभ तिवारी सचिव, शहबाज नदीम सह सचिव और अमिताभ घोष कोषाध्यक्ष चुने गए हैं. चुनाव के लिए मतदान केंद्र झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम परिसर में नॉर्थ गेट के पास बनाए गए थे. जिसमें कुल 718 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दोपहर 2 बजे से मतगणना शुरू हुई और देर शाम परिणाम घोषित कर दिए गए. इस चुनाव में दोनों गुटों ने 15-15 प्रत्याशी मैदान में उतारे थे. चुनाव से पहले शनिवार को दोनों पक्षों ने अपने-अपने घोषणा पत्र जारी करते हुए क्रिकेट में पारदर्शिता, खिलाड़ियों की भागीदारी और संरचना को मजबूत करने का वादा किया था. जेएससीए चुनाव में मतदाताओं ने अजय नाथ शाहदेव की टीम पर भरोसा जताया. जिससे उनकी टीम को स्पष्ट बहुमत मिला. अजय नाथ शाहदेव ने अपनी जीत को क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों की जीत बताया. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य झारखंड क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है.