घर-घर जाकर सभी मतदाताओं का सत्यापन किया जायेगा – उपायुक्त, देवघर

उपायुक्त, देवघर नैन्सी सहाय ने आगामी विधानसभा चुनाव, 2019 को देखते हुए जिलावासियों से आग्रह किया है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी 19 एवं 20 अक्टूबर, 2019 को सभी बीएलओं के द्वारा घर-घर जाकर सभी मतदाताओं का सत्यापन किया जायेगा एवं इस हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिया गया है। इसके अलावे उन्होंने कहा है कि किसी भी लोकतंत्र की नींव युवा पीढ़ी होती है। ऐसे में आवश्यक है कि 18 वर्ष पूरे कर चुके मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाया जाए एवं मतदान हेतु उन्हें प्रेरित किया जाय, ताकि वे अपने मताधिकार की ताकत को जान सके एवं मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बन सके। इसके अलावा दिव्यांग मतदाता एवं महिला मतदाताओं की भी मतदान में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु उन्हें जागरूक करने की आवश्यकता है, क्योंकि जब तक वे अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे तब तक उन्हें इस बात का पता नहीं होगा कि उनका मत कितना कीमती है।

उन्होंने आगे कहा कि हम सभी को चाहिए कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग सोच-समझकर पूरे विवेक के साथ करें एवं किसी तरह के प्रलोभन में न आयें। मतदान करना हम सभी के लिए जितना आवश्यक है, उतना हीं आवश्यक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाना भी है, क्योकि जब तक मतदाता सूची में हमारा नाम नहीं होगा तब तक हम अपने मताधिकार का प्रयोग नही कर सकते हैं। अतः आवश्यक है कि आप सभी आगे आये और मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। 

इसके अलावे उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निदेश के आलोक में उक्त तिथि को सभी बीएलओं द्वारा अपने मतदान क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर दिनांक 12.10.2019 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में परिवार के सभी अहर्ता प्राप्त सदस्यों के नाम पंजीकृत हैं अथवा नहीं, की जांच करेंगे एवं छूटे हुए योग्य नागरिकों को चिन्हित करते हुए पंजीकरण हेतु प्रपत्र 6 भरकर विधिवत पंजीकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। साथ ही घर-घर सत्यापन के दौरान दिव्यांग मतदाताओं की सूचना प्राप्त करते हुए ईआरओ-नेट में मार्किंग हेतु प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे। इसके अलावा सत्यापन के दौरान सभी बीएलओ द्वारा एएसडी सूची को भी अद्यतन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *