बाइक एंबुलेंस दुर्गम क्षेत्रों के लिए वरदान – मुख्यसचिव

सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यसचिव श्री डी के तिवारी को इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा आरोग्यम फ्लैगशिप सीएसआर फंड के तहत पांच बाइक एम्बुलेंस की चाभी सौंपी गई। ये बाइक एम्बुलेंस देवघर के बड़लाडीह, नवाडीह, शंकरपुर, मथुरापुर, साधुजोर, तिलजोरी, डोंगी आदि गांव में मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने में सहायक होंगे। मुख्य सचिव ने हरी झंडी दिखाकर बाइक को देवघर के लिए रवाना किया।

इस अवसर पर मुख्यसचिव श्री डी के तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास की पहल पर राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में बाइक एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बाइक एम्बुलेंस सुदूर क्षेत्रों में बेहतर गतिशीलता मरीजों को प्रदान करेगा। यह स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में सुधार करेगा। बाइक उन क्षेत्रों के लिए एक वरदान साबित होगी, जहां चारपहिया एम्बुलेंस या वाहन योग्य सड़कें नहीं हैं। बाइक एम्बुलेंस दूरदराज के दुर्गम क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को सुविधा प्रदान करेगी। यह एक सराहनीय प्रयास है। इसके लिए मैं IOCL को धन्यवाद देता हूं।

श्री रंजन कुमार महापात्र, निदेशक (मानव संसाधन), IOCL ने बताया कि पहले चरण में इस योजना के तहत पांच बाइक एम्बुलेंस स्वास्थ्य विभाग, देवघर को सौंपी जा रही है। देवघर जिले में इंडियन ऑयल पेट्रोलियम पाइपलाइन राइट ऑफ़ वे क्षेत्र के लोगों को यह एम्बुलेंस स्वास्थ्य सुविधा से आच्छादित करेगा। इसके अतिरिक्त ऐसी 10 और बाइक एम्बुलेंस जिनमें से 5 दुमका को और 5 गोड्डा को जल्द ही उपलब्ध करायी जाएगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, सचिव उद्योग श्री के रवि कुमार, श्री जेपी सिन्हा, ईडी, ईआरपीएल, श्री विभाष कुमार, ईडी, बिहार- झारखंड, जी एम(सीएसआर) IOCL श्री विभूति आर प्रधान व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *