भाजपा कोर कमेटी की बैठक झारखंड में 65 विस सीट जीतने का लक्ष्य

भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज प्रदेश कार्यालय में हुई। बैठक में शामिल विधान सभा सह चुनाव प्रभारी और बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि झारखंड में 65 विस सीट पर जीत हासिल कर राज्य में बहुमत की सरकार बनाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रवाद और विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे।

सूत्र के हवाले से खबर आ रही है कि बैठक का मुख्य कारण सीटों के बटवारे को लेकर हुई कि आजसू को कितनी दी जाए और खुद के पास कितनी रखी जाए। विपक्ष के महागठबंधन का तोड़ के साथ-साथ डॉ अजय कुमार को भी लेकर दबी जुबान से चर्चा हुई। बैठक में लगभग सभी एकमत थे कि भाजपा आगामी विधान सभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहे है। विपक्ष कोई भी गठबंधन बना ले उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही सदस्यता अभियान में तेजी लाने पर जोर दिया गया। बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की फौज युद्ध स्तर पर तैयार करने पर भी बात हुई।  

बैठक में राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ प्रदेश के महामंत्री और सभी जिलों के पूर्व और वर्तमान जिलाध्यक्ष शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *