लातेहार घटना को लेकर बीजेपी ने हेमन्त सरकार पर साधा निशाना

लातेहार की घटना को लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल मृतकों के गांव जाकर परिजनों से मिल संवेदनाएँ प्रकट किया। लातेहार घटना पर असंवेदनशील है हेमन्त सरकार : भाजपा

लातेहार- बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित शेरेगाड़ा गांव में करमा डाली विसर्जन के दौरान हुए हृदयविदारक घटना पर भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में मृतकों के गांव जाकर शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना दिया।इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं के द्वारा परिजनों को आर्थिक सहयोग कर दाह संस्कार करवाया।प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे प्रदेश उपाध्यक्ष सह सांसद सुनील सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह हृदय को झकझोरने वाली घटना है।मृतकों को भगवान श्री हरि के चरणों में स्थान प्रदान करे।उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं राज्यपाल ने भी इस घटना पर अपनी संवेदनाएं प्रकट किया है।

उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरी भाजपा पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। और जब भी पीड़ित परिजनों को उनकी जरूरत होगी वे हमेशा उपलब्ध रहेंगे।एवं हर संभव मदद का प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द से जल्द पीड़ित परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा प्रदान करे। श्री सिंह ने कहा कि राज्य की इतनी बड़ी घटना घटित होने के बावजूद राज्य सरकार का न कोई मंत्री आया न ही कोई अधिकारी, यह सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है।

भाजपा प्रतिनिधिमंडल व कार्यकर्ता एवं सैकड़ों ग्रामीण शोक संतप्त परिवार के साथ दाह संस्कार करने के पश्चात मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व विधायक प्रकाश राम,जिला अध्यक्ष हरेकृष्ण सिंह,राकेश दुबे,बंशी यादव शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *