75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन किया

रांची- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झंडोत्तोलन के बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुण्डा एवं वीर सिद्धो-कान्हू जैसे अनेक महान सपूतों की बलिदानी भूमि पर मैं आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ और समस्त झारखण्डवासियों तथा देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम 75वाँ स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। परन्तु हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि लाखों देशभक्तों के शहादत की बदौलत हमें यह आजादी मिली है और एक स्वतंत्र देश का नागरिक कहलाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय पर्व की इस पावन बेला में मैं, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, डा॰ राजेन्द्र प्रसाद, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, शहीद भगत सिंह, सरदार वल्लभभाई पटेल सहित उन तमाम देशभक्तों के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ जिनके कठिन संघर्ष, त्याग और बलिदान ने हमें आजादी दिलायी और एक समृद्ध और समतामूलक राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। उन्होंने कहा कि झारखण्ड का इतिहास संघर्ष और बलिदान की गौरव गाथाओं से भरा हुआ है। धरती आबा बिरसा मुण्डा, वीर सिद्धो-कान्हू, बाबा तिलका मांझी, चांद-भैरव, बहन फूलो-झानों, वीर बुद्धु भगत, जतरा टाना भगत, नीलाम्बर-पीताम्बर, पाण्डेय गणपत राय, टिकैत उमराव, शहीद विश्वनाथ शाहदेव जैसे अनके महान विभूतियों ने स्वतंत्रता के संघर्ष में अपनी आहूति दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड के लोग सहज एंव सरल हैं। आज इस मंच से मैं, झारखण्डवासियों को यह भरोसा दिलाना चाहता हूँ कि उनका हक दिलाने के लिए आपकी सरकार वचनबद्ध है और पूरी निष्ठा से इस दिशा में काम भी कर रही है।उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में देश दुनिया में झारखण्ड की अलग पहचान रही है। झारखण्ड सरकार की खेल नीति में यह प्रावधान है कि ओलम्पिक खेलों में राज्य के खिलाडि़यों को स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक जीतने पर क्रमशः दो करोड़, एक करोड़ तथा 50 लाख रुपये दिये जायेंगे। भागीदारी के लिए मात्र 5 लाख रुपये देने का प्रावधान है। भारतीय हाॅकी टीम में शामिल झारखण्ड की बेटियों सलीमा टेटे एवं निक्की प्रधान के बेहतर प्रदर्शन को सम्मान देते हुए इन खिलाडि़यों को 50-50 लाख रूपये की नगद राशि का भुगतान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *