मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दुमका में फहराया झंडा

मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की आकर्षक और मनमोहक झांकियों का अवलोकन किया

गणतंत्र दिवस समारोह में परेड और आकर्षक झांकी के लिए विजेताओं को मुख्यमंत्री ने ट्रॉफी प्रदान किया

दुमका- स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। मौके पर विभिन्न विभागों के द्वारा आकर्षक झाकियां निकाली गई, जिसमें सरकार के विभिन्न जनोपयोगी कार्यक्रमों और योजनाओं की झलक देखने को मिली। समारोह के अंत में उन्होंने शानदार परेड और मार्च पास्ट तथा आकर्षक झांकी के लिए विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।

परेड में 14 टुकड़ियां हुई शामिल

इस मौके पर एसएसबी- 35 बटालियन, विजयपुर, दुमका, आईआरबी- 01 जामताड़ा, झारखंड सैन्य पुलिस- 05 देवघर, झारखंड सैन्य पुलिस -09 साहेबगंज, देवघर जिला बल, गोड्डा जिला बल, जामताड़ा जिला बल, साहिबगंज जिला बल, दुमका जिला बल, गृह रक्षा वाहिनी दुमका, एस आई आर बी- 01 दुमका महिल्स प्लाटून, आई आर बी- 08 पोड़ैयाहाट, पाकुड़ जिला बल और पुलिस अकादमी हजारीबाग बैंड पार्टी टीम शामिल हुई । एस एस बी -35 बटालियन विजयपुर दुमका को शानदार परेड के लिए प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया ।

निकाली गई मनमोहक और आकर्षक झांकियां

इस मौके पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, वन विभाग, जेएसएलपीएस, परिवहन विभाग, जिला कल्याण कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, जिला समाज कल्याण कार्यालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, दुमका पुलिस और झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से आकर्षक झांकियां निकाली गई । इन झांकियों में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की झांकी को पहला, झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की झांकी को दूसरा और स्वास्थ्य विभाग की झांकी को तीसरा पुरस्कार मिला ।

मौके पर विधायक बसंत सोरेन, पुलिस उपमहानिरीक्षक सुदर्शन कुमार मंडल, सिद्धो कान्हू विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सोना झरिया, उपायुक्त राजेश्वरी बी और पुलिस अधीक्षक समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *