सिवीयर हार्ट अटैक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रिम्स में भर्ती
डॉक्टरों के अनुसार दीपक प्रकाश ख़तरे से बाहर
रांची- मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने रिम्स के सुपर स्पेशियलिटी विंग पहुंचकर यहां भर्ती भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का हाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने रिम्स के निदेशक डॉ. डीके सिंह और विशेषज्ञ चिकित्सकों से उनके इलाज से संबंधित जानकारी ली।सूचना मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी रिम्स पहुकर दीपक प्रकाश का हाल जाना एवं उनके बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया।