बंशीधर नगर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में दिव्यांग शिविर में अव्यवस्था का आलम, बिना मास्क के जुटे सकड़ों लोग

गढ़वा : एक तरफ केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा लगातार नए नए गाइडलाइन जारी कर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का अपील कर रहे हैं।परन्तु मंगलवार को आयोजित गढ़वा जिला के बंशीधर नगर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में दिव्यांग का शिविर में अव्यवस्था का आलम के कारण सारे नियम कानून ताक पर देखे गए। बता दें कि एसडीओ जयवर्धन कुमार के पहल पर दिव्यांगों की सुविधा के लिए दिव्यांग शिविर का आयोजन कराया गया था, परंतु दिव्यांग शिविर में अधिकारी 10:00 बजे ना आकर दोपहर के 2:00 बजे शिविर में उपस्थित हुए। जिसके बाद दिव्यांगों का सब्र का बांध टूट गया और भीड़ हो गया।
दिव्यांग कमलेश कुमार, नंद कुमार गुप्ता ने बताया कि दोपहर के 2:00 बजे अधिकारी आए हुए हैं हम लोग दिव्यांग सुबह के 10:00 बजे से ही उनके इंतजार में बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों का सुनने वाला कोई नहीं है। हम लोगों को दो-दो तीन-तीन बार गढ़वा में बुलाया गया परंतु प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया । अभी भी डॉक्टर रमन कुमार के द्वारा यही कहा जा रहा है कि आप लोग गढ़वा एक्सरे कराने आइए फिर उसके बाद ही दिव्यांग प्रमाण पत्र बन पाएगा।
वही इस संबंध में डॉ रमन कुमार कुछ भी कहने से बचें उन्होंने कहा कि हम अपना काम बखूबी से कर रहे हैं।
वही इधर भाजपा नेता मुकेश चौबे विभूति भूषण चौबे ने कहा कि मैं सारी शिकायत सांसद और विधायक भानु से करूंगा उन्होंने कहा कि 2 गज दूरी और मार्क्स जरूरी का पालन नहीं किया गया भीड़ अत्यधिक हो गई। समयावधि पर कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं हुए जिसके कारण या भीड़ हुआ और दिव्यांगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *