कोनार नहर सिंचाई परियोजना पानी में

गिरिडीह जिले का बहुप्रतीक्षित कोनार नहर सिंचाई परियोजना उद्घाटन के महज 16 घंटे के अंदर ही बह गया। कई एकड़ में खड़ी फसल तबाह हो गई। किसानों के सपने चूर-चूर हो गए।

रिपोर्ट के मुकाबिक बगोदर प्रखंड के कुसमरजा के निकट घोसको के पास कच्ची नहर का तटबंध पानी के तेज बहाव को झेल नहीं सका और बुधवार रात्रि लगभग डेढ़ बजे के आस-पास बह गया। इससे नहर का पानी खेतों में बहने लगा। जिसके कारण खेत में लगी धान और मकई की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा और फसल नहर की मिट्टी से ढंककर मैदान में बदल गई। नहर पर कच्चा तटबंध बनाया गया था, जो पानी का दबाव नहीं झेल पाया और बह गया। घटना से प्रभावित किसान विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ सरकार को भी कोसने के साथ सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को कोनार सिंचाई परियोजना का उदघाटन किया था। इस परियोजना का उद्घाटन 42 साल बाद हुआ था। यह सरकार की बहुप्रतीक्षित परियोजना थी। कार्यपालक अभियंता विद्यानंद सिंह ने बताया कि रिपेयरिंग कर नहर को ठीक कर लिया जाएगा। वैसे सीएम हाउस से नहर टूटने के मामले पर रिपोर्ट मांगी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *