राज्यपाल सड़क मार्ग से पहुंचे लोहरदगा जिला के भकसो एवं रामपुर गांव, ग्रामीणों से किया संवाद

लोहरदगा: राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने कहा कि जब ग्राम विकसित होगा तो आप विकसित होंगे। हमारे ग्राम विकसित हो, ग्रामीण प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर हो। मैं चाहता हूँ कि आप सभी ग्रामीणों को केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले। यही उद्देश्य से आप सभी को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने व आपकी समस्याओं को जानने के लिए आप सबके बीच आया हूँ। राज्यपाल महोदय ने ग्रामीणों से ग्राम के विकास हेतु सभी को प्रतिबद्धता के साथ एकजुट होकर कार्य करने हेतु कहा। उन्होंने कहा कि जब भी जनहित में कोई योजना आये, तो व्यक्तिगत हित तक सीमित न रहकर पूरे समाज को उसके प्रति जागरूक करें। मैं आप सभी ग्रामीणों के साथ हूँ और जिला प्रशासन के सहयोग के लिए तत्पर हूँ। राज्यपाल महोदय आज भकसो ग्राम, लोहरदगा में आयोजित एक कार्यक्रम में ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर रहे थे। राज्यपाल महोदय ने कहा कि महिलाएं सखी मंडल से जुड़कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकती है। उन्होंने शिक्षा को सशक्तिकरण का अहम साधन बताते हुए कहा कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने लोहरदगा में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, मनरेगा, जल जीवन मिशन योजना, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना आदि संचालित योजनाओं का जिला में स्थिति का उल्लेख करते हुए करते हुए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ उठाने हेतु कहा।
उन्होंने उक्त अवसर पर कहा कि महिलाओं की आय में वृद्धि कैसे हो, इस संदर्भ में उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त से वार्ता करूंगा। उन्होंने कहा कि घर की आय की वृद्धि के लिए परिवार के सदस्यों को मेहनत करना होगा। राज्यपाल ने कार्यक्रम में संवाद करते हुए महिलाओं से पूछा कि कितने महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन नहीं मिला है? उक्त अवसर पर एक महिला द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराने पर राज्यपाल महोदय ने संज्ञान लेते हुए कहा कि शीघ्र ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा उन्हें उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्रदान किया जायेगा, आप सभी के लिए जल मीनार की व्यवस्था की जाएगी, आवश्यकता पड़ने पर नए जल मीनार का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए उन्होंने कहा कि अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाने व अन्य विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से विद्युत बोर्ड को आपकी समस्याओं से अवगत कराकर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने ग्रामों में विभिन्न समस्याओं के निदान लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी कैम्प लगाने हेतु भी कहा। रामपुर गांव आनेवाले वर्षों में निश्चित रूप से आदर्श गांव बनेगा । राज्यपाल महोदय ने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी तथा परिसंपत्तियों वितरण किया । सिंचाई की समस्या दूर करने के लिए नये चेकडैम बनाये जायेंगे।

इसके उपरांत राज्यपाल महोदय रामपुर ग्राम, लोहरदगा पहुँचे तथा वहाँ विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि माताएं-बहने, आय का एक साधन अवश्य अपनायें। इसके लिए अपने क्षेत्र की महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ें और आय में वृद्धि करें। उक्त अवसर पर टाना भगत समुदाय द्वारा भूमि संबंधी समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराने पर राज्यपाल महोदय ने कहा कि टाना भगतों की भूमि संबंधी समस्याओं को जिलावार संज्ञान में लिया जायेगा और ऐसे टाना भगत जो भूमिहीन हैं, उन्हें भूमि बंदोबस्ती के अधीन भूमि उपलब्ध कराने हेतु सरकार से बात की जाएगी। उन्होंने सखी मंडल के सदस्यों से वार्ता करते हुए उनकी आमदनी के संदर्भ में पृच्छा की व बैंक से रोजगार हेतु ऋण उपलब्धता के संदर्भ में भी जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल महोदय ने कहा कि उनके द्वारा उपायुक्त को प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में पढ़ने वाले बच्चे को अंडा एवं दूध देने हेतु कहा गया है। यहाँ की महिलाएं मुर्गीपालन को अपना सकती हैं, साथ ही उन्होंने दुग्ध उत्पादन की दिशा में भी ध्यान देने हेतु कहा ताकि वे आंगनबाड़ी केन्द्र में पढ़ने वाले बच्चों के लिए स्थानीय स्तर पर ही अंडा सुलभ करा सकती हैं। उन्होंने महिलाओं को सिलाई-बुनाई के लिए भी प्रोत्साहित किया तथा कहा कि पोशाक निर्माण में आप सहयोग प्रदान कर सकती हैं।
उन्होंने वहाँ लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रामपुर गांव आनेवाले वर्षों में निश्चित रूप से आदर्श गांव बनेगा, यहाँ के लोग हुनरमंद व परिश्रमी हैं। इस क्षेत्र के लोग बहुत जागरूक हैं जो व्यक्तिगत विकास के बारे न सोचकर समेकित विकास के बारे सोचते हैं। इस क्षेत्र में जो भी सड़कें मरम्मति योग्य हैं उनकी मरम्मति करायी जायेगी। अगर नई सड़कों की आवश्यकता होगी तो उसे भी किसी योजना में लेने का कार्य किया जाएगा। सिंचाई की समस्या दूर करने के लिए नये चेकडैम बनाये जायेंगे। चिकित्सीय समस्याओं को भी दूर करने करने का प्रयास किया जायेगा। राज्यपाल महोदय द्वारा रामपुर ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से संबंधित परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *