साहेबगंज में में बाढ़ से उत्पन्न संकट का अधिकारियों ने किया हवाई सर्वेक्षण

साहेबगंज- मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निदेश पर सचिव आपदा प्रबंधन विभाग अमिताभ कौशल, सचिव जलसंसाधन विभाग प्रशांत कुमार एवं कृषि विभाग के निदेशक भूमि संरक्षण सुभाष सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से साहेबगंज में गंगा नदी में बाढ़ से उत्पन्न संकट की स्थिति की समीक्षा की गई।  जिसके अन्तर्गत हवाई सर्वेक्षण , साहेबगंज सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र में शोभनपुर, गंगा प्रसाद, हाजीपुर पूर्व, हाजीपुर पश्चिम,लालबथानी,कार्गिल दियारा, बड़ा रामपुर दियारा , तालझारी प्रखंड के गड़ाई ,सकरी गली दियारा एवं महरापुर कोस्टल एरिया।राजमहल प्रखंड के राजमहल कस्बाई क्षेत्र नारायणपुर पूर्व, नारायणपुर पश्चिम, दाहुटोला, समसपुर, पूर्वी जामनगर, घटजमनी, मोकीमपुर,सादपुर, उधवा प्रखंड के पलासगाछी उत्तर, पलासगाछी दक्षिण पूर्व, प्राणपुर पूर्व, प्राणपुर पश्चिम, श्रीधर पंचायत के हवाई सर्वेक्षण के उपरान्त वापस आकर समाहरणालय में आपदा प्रबंधन की तैयारी की समीक्षा उपायुक्त एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ की गई।

अधिकारियों ने नाव से भी हुआ सर्वेक्षण

हवाई सर्वेक्षण के उपरांत शहरी क्षेत्र में फेरी घाट से नाव से भारतीय कालोनी, हवीवपुर, चानावार्ड तक नदी के किनारे किनारे  बाढ़ की विभीषिका का जायजा लिया तदोपरांत विजली हाट में कालोनी में भरे बाढ़ के पानी का जायजा के साथ शकुंतला घाट रेलवे परिसर में बने अस्थाई पशु शिविर, रशुलपुर दहला में विद्यालय में बने बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण किया। श्री कौशल ने उपायुक्त एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा बाढ़ राहत की तैयारियों को देखते हुए आपदा प्रबंधन में निहित नियमों का पालन करते हुए बाढ़ पीड़ितों को त्वरित राहत देने का निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *