झारखंड विधानसभा और बंदरगाह का उद्घाटन 12 सितंबर को: मुख्य सचिव

अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर साहिबगंज की बढ़ेगी ख्याति : मुख्य सचिव

झारखंड के अंतिम छोर पर बसा साहिबगंज जिले का होगा कायाकल्प और अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर इसकी ख्याति बढ़ेगी। साहिबगंज में बन रहे बंदरगाह, गंगा पुल के साथ एयरपोर्ट बनने की भी संभावना है। चाहे वह पर्यटन का क्षेत्र हो या भविष्य में इंडस्ट्रियल हब बनने का। उक्त बातें झारखंड के मुख्य सचिव देवेंद्र कुमार तिवारी ने कही।

आज मुख्य सचिव साहिबगंज में थे और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि साहिबगंज में अनेकों संभावनाएं हैं।  

12 सितंबर को बंदरगाह का होगा उद्घाटन : मुख्य सचिव

मुख्य सचिव ने बताया  की 12 सितम्बर 2019 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची आएंगे। जहां वह विधानसभा भवन तथा ऑनलाइन साहेबगंज मल्टीमॉडल टर्मिनल बंदरगाह का उदघाटन करेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने पहले कार्यकाल में इस बंदरगाह का शिलान्यास किया था, जिसका उद्घाटन वो अपने दूसरे कार्यकाल में करेंगे। मुख्यसचिव ने साहिबगंज को झारखंड का आर्थिक गलियारा बनाने के साथ बंदरगाह को अंतराष्ट्रीय पहचान मिलने की बात भी कही है।

उन्होंने बताया कि यहां पर्यटन के दृष्टिकोण से क्रूज़ शिप चलाने की भी योजना है। जहाँ पर्यटक शिप से आकर आस-पास के जगहों पर पुराने स्थलों का भी निरीक्षण कर पर्यटन को बढ़ावा देंगे। जिससे यहां रोजगार बढ़ेगा। मुख्यसचिव ने बंदरगाह के चारो ओर पौधरोपण भी किया। मुख्य सचिव के साथ रांची से विकास आयुक्त सुखदेव सिंह तथा परिवहन सचिव प्रवीण कुमार टोप्पो ने भी साहेबगंज में गंगा नदी पर बन रहे मल्टीमॉडल बंदरगाह का भौतिक निरिक्षण कियाl  वहीं जिले के उपायुक्त राजीव कुमार, पुलिस अधीक्षक एच0 पी0 जनार्दन साहिबगंज और राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी समेत ज़िले के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *