झारखंड के स्वास्थ्य सचिव और डीजीपी कोरोना संक्रमित

राज्यपाल के प्रधान सचिव भी कोरोना पॉजिटिव
• स्वास्थ्य सचिव केके सोन समेत 10 आइएएस कोरोना संक्रमित
• अधिकारियों के कमी से कामकाज ठप, सूना पड़ा सचिवालय

रांची: झारखंड में कोरोना अब विकराल रूप लेते जा रहा है, क्या आम, क्या खास सभी कोरोना के चपेट में आ रहे है. झारखंड के कई वरीय आइएएस और आइपीएस अधिकारी भी संक्रमित हो गये हैं. स्वास्थ्य सचिव कमल किशोर सोन और उनकी पत्नी आराधना पटनायक, ग्रामीण विकास सचिव भी संक्रमण की शिकार हो चुके हैं और होम आइसोलेशन में चले गये हैं. साथ हीं झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा, राज्यपाल के प्रधान सचिव शैलेश सिंह, ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार, पथ निर्माण सचिव सुनील कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता सचिव प्रशांत कुमार, खनन सचिव के श्रीनिवासन, रांची के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लोकेश मिश्र और वित्त विभाग की संयुक्त सचिव मेघा भारद्वाज भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. यह सभी आइएएस अधिकारी भी होम आइसोलेशन में हैं. आपको बता दें कि विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह को स्वास्थ्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. अरुण सिंह अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ स्वास्थ्य सचिव का काम भी देखेंगे. अधिकारियों के कमी से सचिवालय सूना पड़ा है साथ हीं कामकाज भी प्रभावित हो रहा है. इसलिए झारखंड मीडिया भी आपसे अपील करता है कि आप अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें, अपने घर में रहें और सुरक्षित रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *