झारखण्ड में अब लॉकडाउन 31 जुलाई तक

सबसे बड़ी खबर : झारखंड में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ा, कोई अतिरिक्त रियायत नहीं :

रांची- झारखंड में कोरोना का संक्रमण अभी थमा नहीं है। कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए को झारखंड सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। इसमें राज्य सरकार की ओर से किसी तरह की अतिरिक्त छूट नहीं दी गयी है। सरकार की ओर से जो छूट पूर्व में दी गई थी वह जारी रहेगी।कंटेनमेंट जोन से बाहर सभी तरह की दुकाने खुलेगी।

जिन्हें पूर्व में छूट प्रदान की गई है वो व्यवसायिक प्रतिष्ठान रोज़ाना खुलेंगे। कपड़ा, जूता-चप्पल की दुकाने खुलेगी, इ-कॉमर्स की सेवाएं जारी रहेगी, सभी सरकारी और गैर सरकारी दफ़्तर खुलेंगे, इलेक्ट्रिक उपकरणों की दुकाने खुलेगी, राज्य के अंदर अंतर जिला परिवहन के लिए किसी तरह के पास की जरुरत नहीं होगी आदि।निजी वाहन या कैब से राज्य में प्रवेश के लिए इ-पास जरुरी होगा, बाजार/दुकान में 6 फ़ीट की दूरी रखना जरुरी होगा, रेस्टॉरेंट में बैठकर खाने पर पाबंदी रहेगी, पान, गुटखा, तंबाकू पर रोक जारी रहेगी, सार्वजानिक स्थल में शराब पीने या थूकने पर पाबंदी होगी, फेस कवर या मास्क पहनना अनिवार्य होगा, कार्यस्थल में सामाजिक दूरी का पालन कराना होगा, आरोग्य सेतु एप इनस्टॉल करना होगा। साथ हीं 65 साल से ऊपर के बुजुर्गो, 10 साल के नीचे के बच्चो और गर्भवती महिलाओ के घर से निकलने पर रोक जारी रहेगी।दुकानों में एक बार में केवल 5 ग्राहकों की ही अनुमति रहेगीदुकानदारों को हैंड ग्लव्स और मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा। यदि किसी कर्मचारी में सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण दिखाई दे, तो उसके कार्यस्थल पे आने पर रोक रहेगी, ऐसे लक्षणों वाले लोग अपनी सूचना प्रशासन को देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *