विपक्ष ने की गठबंधन के तहत सीटों की घोषणा, राजद ने संवाददाता सम्मेलन से बनाई दूरी

विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में महागठबंधन की तस्वीर लगभग साफ हो गयी है. रांची प्रेस क्लब में सीट शेयरिंग के स्वरूप पर शुक्रवार को मुहर लगा दी गई. इससे राजद की नाराजगी साफ तौर पर देखने को मिली. कांग्रेस 31 सीटों पर, झारखंड मुक्ति मोर्चा 43 सीटों पर और राजद 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. राजद ने खुद को इस संवाददाता सम्मेलन से दूर रखा. हेमंत सोरेन के आवास पर दो घंटे की मैराथन बैठक के बाद भी कांग्रेस राजद को मनाने में कामयाब नहीं हुई. राजद अभी विश्रामपुर सीट को लेकर नाराज चल रहा है. झामुमो और कांग्रेस ने सीट शेयरिंग को लेकर प्रेस कॉऩ्फ्रेंस कर जानकारी दी.

कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम में गठबंधन तय था, हम सही समय की प्रतीक्षा में थे. हमारे गठबंधन की चिंता लोगों में हमेशा रही है. हमारा गठबंधन हो गया है. झामुमो और कांग्रेस ने पहले चरण के तेरह सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. झामुमो – गुमला, बिशुनपुर, लातेहार और गढ़वा। कांग्रेस – लोहरदगा, मनिका, पांकी, डालटंनगज, विश्रामपुर और भावनाथपुर। राजद – छत्तरपुर, हुसैनाबाद और चतरा।
झारखंड विधानसभा चुनाव में राजद जिन सात सीटों पर चुनाव लड़ेगा, वे सीटें हैं, देवघर, गोड्डा, कोडरमा, चतरा, बरकट्ठा, छत्तरपुर और हुसैनाबाद।

श्री सिंह ने कहा कि इस गठबंधन में मुख्यमंत्री का चेहरा झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन होंगे. विधानसभा चुनाव इन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. किसी भी सीट पर दोस्ताना लड़ाई नहीं होगी, जो भी कार्यकर्ता गठबंधन धर्म का पालन नहीं करेगा, उसे गठबंधन से बाहर कर दिया जाएगा. गठबंधन में अभी और भी धागे जुड़ेंगे, उसी हिसाब से हम अपने सीटों का फिर से बंटवारा कर लेंगे. हमने जनता के समक्ष बीजेपी का एक विकल्प दिया है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी 25 से ज्यादा सीटें नहीं लाने जा रही है.
संवाददाता सम्मेलन में राजद के किसी प्रतिनिधि के उपस्थित नहीं होने पर आरपीएन सिंह ने कहा कि दिल्ली से जेएमएम और कांग्रेस का संयुक्त संवाददाता सम्मेलन की घोषणा की थी, आज कांग्रेस और जेएमएम यहां उपस्थित है.

झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी हम तीन पार्टी मिल कर आपस में सीटों का बंटवारा कर रहे हैं, लेकिन अन्य दलों के भी गठबंधन में साथ आने के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं. ऐसे में हम तीनों पार्टियों को मिली सीटों की संख्या घट भी सकती है. राजद के मन में भी कुछ सवाल हैं, जो हम आपस में बैठ कर सुलझा लेंगे. अभी भी गठबंधन में बहुत सी बातें विचाराधीन हैं जो समय के साथ सुलझा ली जाएंगी, वहीं उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो जेल में हैं और उनके साथ आतंकवादी जैसा व्यवहार किया जा रहा है.

संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *