झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में भी हम महागठबंधन के दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जून में महागठबंधन की पार्टियां सीटों के बंटवारे को लेकर फैसला कर लेंगी। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने महागठबंधन का नेतृत्व किया था, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव झामुमो के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और झामुमो सर्वाधिक सीटों पर अपनी दावेदारी ठोकेगी। हमारा नारा होगा प्रवासी मुख्यमंत्री भगाओ झारखंड बचाओ।
बता दें कि पिछले दो दिनों से झामुमो का लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर मंथन चल रहा था इसमें आगामी चुनावी रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन सहित कई पदाधिकारी व विधायक मौजूद रहे। झामुमो केंद्रीय कार्यसमिति की अगली बैठक अब 15-16 जून को दुमका में होगी।