हेमंत की दावेदारी को रामेश्वर ने किया खारिज

झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा होना बाकी है, लेकिन विपक्षी पार्टियों में एकजुटता नजर नहीं आ रही। भाजपा को रोकने के नाम पर एक मंच पर जुटे विपक्ष में नेता पद पर सहमती नहीं बन पा रही। इधर हेमंत सोरेन बदलाव यात्रा पर निकले हुए हैं और महागठबंधन के नेता पद पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे, वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने हेमंत की दावेदारी को एक सिरे से खारिज कर उनके अरमानों पर पानी फेर दिया है। रामेश्वर उरांव ने साफ कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर विवाद है। इसलिए महागठबंधन का नेता अब तक घोषित नहीं किया गया है। महागठबंधन के स्‍वरूप पर भी अभी बातचीत होनी बाकी है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही कि हेमंत सोरेन विपक्षी दलों के नेताओं के संपर्क में हैं और आश्वस्थ हैं कि महागठबंधन के मसले पर जल्‍द ही सबकुछ तय हो जाएगा।

भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री रघुवर दास के ही नेतृत्व में लड़ने का फैसला किया है। भाजपा राष्ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के चुनाव प्रभारी राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष ओम माथुर ने रघुवर दास को सीएम का चेहरा बनाने और उनके नेतृत्‍व में विस चुनाव लड़ने के फैसले पर मुहर लगा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *