वर्दी वाले लुटेरे गिरफ्तार

देवघर- देवघर पुलिस ने अपहरण के एक मामले का खुलासा करते हुए मामले में शामिल चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया। घटना 25 सितंबर की है।घटना के संबंध में देवघर एसपी ने बताया कि पथरोल थाना एंतर्गत माधवपुर निवासी राजेंद्र दास की बेटी का विगत 25 सितंबर को अपहरण कर लिया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले में सक्रिय हुई औऱ पुलिसिया दबिश के कारण अपहर्ताओं ने उसे छोड़ दिया।
इसके बाद देवघर एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। मधुपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में इस टीम ने छापेमारी शुरू की और पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। देवघर पुलिस कप्तान अश्वनी कुमार सिन्हा की मानें तो इसमें 10 से 12 लोग संलिप्त हैं, लेकिन चार की गिरफ्तारी हो सकी है।इनके पास से पुलिस ने एक टाटा सूमो, मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जब्त किया है। गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं में तजम्मूल अंसारी, फिरोज अंसारी, फारूक अंसारी औऱ शंकर रवानी शामिल हैं। देवघर एसपी ने कहा कि उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है और बाकी बचे अपराधियों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी।एसपी ने खुलासा करते हुए कहा है कि यह एक गिरोह के रूप में काम कर रहे हैं जो सिर्फ अपहरण ही नहीं बल्कि लूटपाट और पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों को डरा कर पैसे वसूलने का भी काम करते थे। देवघर एसपी ने कहा कि यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है जो फिलहाल मधुपुर जामताड़ा और गिरिडीह के क्षेत्र में सक्रिय है और इनका काम लोगों से पैसे वसूलना है। देवघर एसपी ने कहा है कि 6 अक्टूबर को जामताड़ा में भी चार लोगों का अपहरण हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *