शराब बिक्री पर नाकेल, थानेदारों की खैर नहीं!

शराब बिक्री पर नाकेल

राज्य के मुख्य सचिव ने अवैध रूप से बिक रहे शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए कड़ा फैसला लेते हुए इसकी जवाब देही तय कर दी हैI मुख्य सचिव ने डीजीपी को साफ़ निर्देश दिया है कि जिस थाना क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री या उत्पादन पकड़ा जाएगा उस इलाके के थानेदार की जवाबदेही तय की जाए और उनके खिलाफ कार्यवाई हो I

राज्य में जहरीली शराब बिक्री और उससे हो रही मौतों के मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव डीके तिवारी ने डीजीपी केएन चौबे को पत्र लिखा है, पत्र में मुख्य सचिव ने  उत्पाद विभाग में अफसरों और कर्मचारियों की कमी एवं राजस्व की भी हानि की बात कही हैI मुख्य सचिव ने पत्र के माध्यम से ये भी कहा है कि उत्पाद विभाग अपनी कार्रवाई करता रहेगा लेकिन निगरानी का क्षेत्र काफी बड़ा है, ऐसे में इसे रोकने में थानो की भूमिका भी अहम् हैI अब तक जहरीली शराब से जितनी भी मौते हुई है, उनमे अधिकतर मामलों में ये बात सामने आई है कि थानों के समीप ही अवैध शराब की बिक्री होती है, पर पुलिस कुछ नहीं कर पातीI ऐसे में जरूरी है कि राज्य के सभी थाना क्षेत्रों में इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस लगातार गश्त लगाए एवं छापेमारी करेI गौरतलब है कि सिर्फ राजधानी में ही सितंबर 2017 को डोरंडा में जहरीली शराब से 20 और 30 सितंबर 2018 को हातमा बस्ती में सात लोगों की मौत हुई थीI पुरे राज्य की बात की जाय तो ये अकड़ा सेकड़ो में है I   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *