गर्मी में पेयजल की समस्या का त्वरित समाधान कर रही सरकार, टोल फ्री नम्बर पर करें शिकायत!

• पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित जन शिकायतों को दूर कर रहा बेब आधारित कॉल सेन्टर
• विगत दो माह में 3, 226 दर्ज मामलों में से 2, 549 का हुआ समाधान

रांची- वेब आधारित कॉल सेन्टर के संचालित होने से झारखण्ड के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित जन शिकायतों का निष्पक्ष, पारदर्शी एवं त्वरित गति से निष्पादन हो रहा है। राज्य स्तर पर पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित सभी प्रकार के जन शिकायतों हेतु राज्य स्तरीय कॉल सेन्टर पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित समस्याओं के निराकरण में महती भूमिक निभा रहा है। पी.एम.यू. कार्यालय डोरंडा, रांची में संचालित इस कॉल सेन्टर में राज्यवासी शिकायतों को विभिन्न माध्यमों जैसे Jhar-Jal Mobile App, Whatsapp E-mail Toll free no आदि से दर्ज कर अपनी समस्याओं का समाधान करा रहें हैं।

समस्याओं का हुआ समाधान

मार्च 2022 में शुरू हुए इस कॉल सेंटर में अब तक 3, 226 स्वच्छता एवं पेयजल से संबंधित मामलों को दर्ज किया गया, इनमें से 2, 549 मामलों का निष्पादन किया गया। चापानल मरमत्ति के 2,474, लघु ग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजना से संबंधित 533, बृहत् ग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजना से संबंधित 70, पाईप लाईन लिकेज से संबंधित 04, जलापूर्ति से संबंधित 70,
जल गुणवत्ता से संबंधित 21, शौचालय एवं स्वच्छता से संबंधित 30 एवं अन्य 24 मामलों का निराकरण किया गया। सबसे अधिक चाईबासा के 411, चक्रधरपुर के 294 एवं सिमडेगा के 205 मामलों का निष्पादन किया गया।

ऐसे कर सकते हैं शिकायत दर्ज

कॉल सेन्टर में टोल फ्री नं. 1800345 6502 एवं मोबाईल नं. / वाट्स एप्प नं. 9470176901. e-Mail ID callcentredwsd.jharkhand@gmail.com. Jhar Jal Mobile App (Google Play Store पर उपलब्ध होगा) पर शिकायत दर्ज किया जा सकता है। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों को कॉल सेन्टर के कर्मियों द्वारा jharjal.jharkhand.gov.in इंट्री / अपलोड किया जा रहा है। साथ ही, सभी प्रकार के शिकायतों को संबंधित पदाधिकारी को हस्तांतरित करते हुए वेबपोर्टल के माध्यम से बेहतर प्रबंधन एवं अनुश्रवण हो रहा है। कॉल सेन्टर में सभी प्राप्त शिकायतों के लिए प्रत्येक 15 दिनों में विभागीय वरीय पदाधिकारी द्वारा एवं माह के अंत में विभागीय सचिव द्वारा समीक्षा कर समस्याओं के निराकरण की दिशा में कार्य हो रहें हैं। Jhar-Jal Mobile App तथा Jhar Jal Web Portal को JSAC, Ranchi के द्वारा विकसित किया गया है। जो समय-समय पर Jhar Jal Mobile App तथा Jhar-Jal Web Portal से संबंधित त्रुटियों को निराकरण कर रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *