आगामी विधानसभा चुनाव में हमें प्रदेश को झामुमो और कांग्रेस से मुक्त बनाना है – रघुवर दास

परिवारवाद और वंशवाद के नाम पर राजनीति करने वाली पार्टियों ने विकास के नाम पर राज्य की जनता को अब तक केवल छलने का ही काम किया है। आगामी विधानसभा चुनाव में हमें प्रदेश को झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस से मुक्त करना है। इनकी छल करने वाली राजनीति से लोगों को जागरुक करना है। भाजपा के कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत हैं। उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गोलमुरी मंडल, जमशेदपुर में आयोजित बैठक में कहीं।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने जम्मू कश्मीर की जनता के लिए जो विकास के द्वार खोले हैं, वो जेएमएम और कांग्रेस को नहीं पच रहा। 2019 के विधानसभा चुनाव में हमने 65 से ज्यादा सीटों पर विजय प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। हमारे इस लक्ष्य को सही साबित करने के लिए आप कार्यकर्ता जी-जान से लग जाएं। भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो राष्ट्रहीत में काम करती है।

रघुवर दास ने कहा कि 9 सितंबर से घर-घर रघुवर और 13 सितंबर से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुवात होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस कार्यक्रम के तहत वे हर घर, हर गली में जाएं और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से उन्हें अवगत करायें। ज्ञात हो कि 12 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा भवन का उद्घाटन समेत झारखंड को कई योजनाओं के सौगात देंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि आप सभी रांची आकर इस कार्यक्रम में शामिल हों और राज्य के विकास के लिए उठाए जा रहे कदमों के गवाह बनें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *