बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा, सीएम नीतीश और राबड़ी देवी का भी कार्यकाल हो रहा है पूरा

पटना : बिहार में विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव आयोग की ओर से चुनाव की घोषणा कर दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राबड़ी देवी समेत 11 सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है। नीतीश और राबड़ी समेत अन्य सदस्यों का कार्यकाल 6 मई 2024 को पूरा हो रहा है। इससे पहले चुनाव आयोग की ओर से चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

बिहार विधान परिषद के जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनमें खालिद अनवर, नीतीश कुमार, प्रेमचंद मिश्रा, मंगल पांडेय, राबड़ी देवी, रामचंद्र पूर्वे, रमईशबर महतो, संजय पासवान, शैयद शहनवाज हुसैन, संजय कुमार झा और संतोष कुमार सुमन का नाम शामिल है।

चुनाव आयोग की ओर से इन 11 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इसके तहत 4 मार्च को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 11 मार्च है। जबकि नामांकन पत्रों की जांच 12 मार्च को होगी। उम्मीदवार 14 मार्च तक नामांकन वापस ले सकेंगे। वहीं जरूरत पड़ने पर 21 मार्च को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग का समय तय किया गया है। मतदान के बाद उसी दिन मतगणना की तिथि भी निर्धारित की गई। शाम पांच बजे से मतगणना होगी और देर शाम तक चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। चुनाव प्रक्रिया 23 मार्च के पहले पूरी कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *