राजद समेत 18 विपक्षी दलों ने किया नए सांसद भवन उद्घटान समारोह का बहिष्कार

पटना: 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन होना है । इससे पहले इस उद्घटान समारोह का राजद ने बायकॉट किया है । डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि नए राजद संसद भवन के उद्घाटन का वायकट करेगी । संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के द्वारा करवाई जानी चाहिए ।यह राष्ट्रपति का अपमान किया जा रहा है । सभी विपक्षी दल मिलकर इसका विरोध करेंगे । वही 2 हजार के नोट हटाने पर तेजस्वी ने विरोध जाहिर किया । उन्होंने कहा कि यह फैसला समझ से परे है । सरकार ने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए 2 हजार का नोट लाया था अब भ्रष्टाचार खत्म के लिए हटाया जा रहा है । सरकार बता दे पहले और अभी में क्या अंतर आया ।सरकार का फैसला समझ के बाहर की चीज है । विपक्षी एकता पर तेजस्वी ने कहा कि देखते रहिए सभी दल एकजुट होकर रहेंगे । समय से सब दिखाई पड़ेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *