पटना: शुक्रवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव राबड़ी आवास पहुंचे जहा उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की ,इस दौरान पप्पू यादव ने लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य लाभ जाना। मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने कहा राजनीतिक जीवन में विचारों का अलग अलग मतभेद हो सकता है , मनभेद की कोई गुंजाइश नहीं होती । लालू जी ने इस देश में सबसे ज्यादा आम आदमी के प्रेम को पाया और प्रेम दिया। पप्पू यादव ने कहा कि जब आज उनका स्वास्थ्य जानने हम गए तो एक पिता की तरह उन्होंने सुना , सब तरह की बात हमने उनसे की, पिता की तरह उन्होंने हमसे बातचीत की। पप्पू यादव ने कहा वर्तमान के राजनीति के विषय में कोई चर्चा नहीं हुई, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि 2024 में इस देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाना है, इस देश को गलत लोगो के हाथो से बचाना है। पप्पू यादव ने कहा की लालू प्रसाद यादव ने कहा है की फिर मिलेंगे बैठ के बात करेंगे आज तो सिर्फ हम पुत्रवत स्नेह लेने गए थे। पप्पू यादव ने कहा लालू यादव के 90 के रूप में और आज में कोई फर्क नही है।