कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी प्रियंका गांधी रायबरेली में लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार के कारणों की समीक्षा बैठक करेंगी। ऐसा पहला मौका है जब रायबरेली में कांग्रेस नेताओं की बड़ी बैठक हो रही है।
बता दें कि इस समीक्षा बैठक में पार्टी प्रत्याशियों, कोआर्डिनेटर और जिला-शहर अध्यक्षों को बुलाया गया है, जिसमें हार के कारणों के साथ पार्टी को मजबूत करने की रणनीति भी तय करेंगी। इस बैठक में सोनिया गांधी भी उपस्थित रहेंगी। 2019 लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सोनिया गांधी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र आ रही हैं।