9 वर्षों के कार्यकाल में नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के मान सम्मान और स्वाभिमान को बढ़ाया : लाजवंती झा

पटना 9 जून: भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा ने कहा की महिला मोर्चा द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नौ वर्ष पूरे होने पर महिलाओं के लिए किये गये कार्यों तथा 30 मई 2023 से 30 जूनए 2023 तक एक विशेष अभियान के अंतर्गत पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने हेतु महिला मोर्चा द्वारा प्रेस वार्ता किया गया । उपरोक्त विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा, महिला मोर्चा भी प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा लाजवंती झा के मार्गदर्शन और अध्यक्षता में 06 कार्यक्रमों द्वारा महा जनसंपर्क अभियान में अपनी सहभागिता निभायेंगे । महिला मोर्चा द्वारा जनसंपर्क अभियान 01 जून से 19 जून तक चलाया जायेगा । महिला मोर्चा को 20 जून से 30 जून तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे जनसम्पर्क अभियान में भी अपनी सहभागिता निभानी है । इस संदर्भ में 25 मई, 2023 को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कर ये निर्णय लिया गया कि 28, 29 एवं 30 मई को जिला सह कार्यसमिति एवं 31 मई तक मंडल समिति का गठन सुनिश्चित करें ।

आंगनबाड़ी परिवार मिलनः इस कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी के बच्चों व उनके माता-पिता से आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर मिलना तथा उनको केन्द्र सरकार द्वारा आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में चलाये गये पोषण अभियान के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देना । मोटा अनाज (डपससमज) से जच्चा और बच्चा को मिलने वाले पोषक तत्वों के बारे में भी चर्चा करना आंगनबाड़ी परिवार मिलन कार्यक्रम पूरे भारत में महिला मोर्चा द्वारा 1, 2 और 3 जून (तीन दिन) चलाया जायेगा ।

लखपति दीदीः स्वागत व संपर्कः इस कार्यक्रम के तहत 75 लाख लखपति दीदियॉं जिनको आवास योजना का लाभ मिला है, उनका महिला मोर्चा द्वारा संपर्क व स्वागत करना । उनके साथ संवाद द्वारा उनके अनुभव जानना कि आवास मिलने के बाद उनके जीवन में क्या परिवर्तन आया । देश के प्रधानमंत्री जी को संबोधित करते हुए आवास योजना का लाभ लिए हुए दीदियों से पोस्ट कार्ड के माध्यम से ”धन्यवाद मोदी जी“ पत्र लिखवाकर प्रधानमंत्री जी को भेजना तथा छोटे-छोटे वीडियो बनाकर और उनकी घर के साथ फोटो को नमो एप पर अपलोड करना । यह कार्यक्रम जून 1 से जून 13 तक चलेगा ।

संयुक्त मोर्चा सम्मेलनः महिला मोर्चा पूरे बिहार में 50 विधानसभा में सीधे तोर पर संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को कार्यान्वयन करना है अन्य विधानसभा में महिला मोर्चा की भागीदारी सुनिश्चित करेगी । यह कार्यक्रम 12, 13 एवं 14 जून विधानसभा सह होना है ।

स्वयं सहायता समूहों में बहनों के साथ संपर्क एवं संवादः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सरकार द्वारा पिछले 9 वर्षों में स्वयं सहायता समूहों की सुद्रिढ़ीकरण के लिए जो कार्यक्रम और योजनायें चलाई गई हैं उनकी जानकारी स्वयं सहायता समूहों की बहनों के साथ सांझा करना, उनके अनुभवों के बारे में जानना तथा विभिन्न योजनायें से स्वयं सहायता की बहनों के जीवन में क्या परिवर्तन आया, ऐसी जानकारी लेना व कमल मित्र कार्यक्रम के तहत 15 योजनाओं की जानकारी स्वयं सहायता समूह की बहनों को देना । यह कार्यक्रम 7, 8 एवं 9 जून (तीन दिन) तक चलेगा ।

प्रबुद्ध महिला सम्मेलनः समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली प्रबुद्ध महिलाओं के मंडलशः सम्मेलन करना । माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने नौ वर्ष के कार्यकाल में महिला सशक्तिकरण की दिशा में कौन-कौन से कार्यक्रम व योजनायें चलाई है उनके बारे में विस्तृत चर्चा करना तथा उनसे विचार सांझा करना । यह कार्यक्रम 15 व 16 जून को होगा ।

नव-मतदाता युवती सम्मेलनः इस कार्यक्रम में 18 वर्ष से 25 वर्ष की आयु की युवतियों के सम्मेलन मंडलशः महिला मोर्चा द्वारा किये जायेंगे। उनके साथ संवाद करना और केन्द्र सरकार द्वारा उनके उज्जवल भविष्य के लिए किये गए विभिन्न प्रयासों की चर्चा करना । यह कार्यक्रम 18 व 19 जून को आयोजित किया जायेगा ।

प्रधानमंत्री द्वारा किये गये ऐतिहासिक निर्णय महिलाओं के हित में जो लिया गया है जिसमें मातृत्व लाभ योजना के अन्तर्गत अवकास को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह किया गया है । सेना के स्थायी कमीशन बनाकर महिलाओं को नियुक्ति से लेकर अवकास प्राप्त करने तक समान अधिकार प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया गया । इसी का परिणाम है कि महिलायें सेना में रफेल एवं फायटर जेट विमान उड़ा रही है ।

स्टार्टअप एवं स्टैंडप इंडिया के अन्तर्गत महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण प्राप्त हुआ । बिहार की महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं में जनधन खाता में 03 करोड़ 71 लाख, उज्जवला योजना में 1 करोड़ 21 लाख, अन्न योजना में 08 करोड़ 01 लाख, स्वच्छता योजना में 1 करोड़ 61 लाख, आवास योजना (शहरी) 03 लाख 28 हजार और आवास योजना ग्रामीण 38 लाख 62 हजार महिलाओं को लाभाविंत किया गया । इसके अलावा आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, कोविड टीकाकरण सहित अनेकों हितकारी योजनायें 9 वर्षों में चलाया गया । आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भगवान बिरसा मुंडा जी के पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह प्रदेश कार्यालय मंत्री सतपाल नरोत्तम महिला मोर्चा की महामंत्री शोभा सिंह महिला मोर्चा के कार्यालय मंत्री चिंता ओझा आदि उपस्थित रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *