कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का केरल के वायनाड दौरे का का दूसरा दिन है। आज उन्होंने कालपेट्टा में रोड शो किया। रोड शो करने के उपरान्त उन्होंने वायनाड कलेक्ट्रेट ऑफिस के एमपी फैसिलिटेशन सेंटर में प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में भाग लिया।
राहुल ने कालपेट्टा में कहा- मेरे दरवाजे वायनाड के हर एक नागरिक के लिए खुले हुए हैं, वो जन समस्यों को लेकर आकर मुझसे मिल सकते है। इस बात से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि उनकी उम्र, धर्म, जाति और लिंग क्या है, वे कहां से आते हैं या उनकी क्या विचारधारा है।