हैदराबाद में फंसे प्रवासी मजदूरों को लेकर आज हटिया पहुचेगी स्पेशल ट्रेन

रांची- पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी की वजह से लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन की वजह से राज्य के हजारों मजदूर और छात्र देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हुए हैं, वे जला घर आना चाहते हैं लेकिल सभी तरह के यातायात बंद होने की वजह से अपने राज्य वापस नहीं आ पा रहें हैं। इस बीच प्रवासी लोगों के लिए राहत और खुशखबरी है कि लॉकडाउन में फंसे मजदूरों के लिए भारतीय रेल ने पहली स्पेशल ट्रेन को रवाना कर दिया है। पहली स्पेशल ट्रेन आज लॉकडाउन में फंसे 1200 मजदूरों को लेकर तेलंगाना से झारखंड के लिए रवाना हो चुकी है।  राज्य से बाहर लॉकडाउन में फंसे मजदूरों के लिए यह किसी बड़ी राहत की बात है। खबर है कि आगे और ऐसी ट्रेनें चलेंगी, जिससे बाहर फंसे लोग अपने गनतव्य तक पहुंच पाएं।

तेलंगाना से खुली इस स्पेशल ट्रेन के 24 डिब्बों में लगभग 1200 यात्री सवार हैं। यह ट्रेन आज सुबह 4:50 बजे तेलंगाना के लिंगरपल्ली से रवाना हुई है, जो कि झारखंड के हटिया स्टेशन करीब रात 11:00 बजे पहुचेगी। इधर हटिया स्टेशन पर रेलवे और राज्य सरकार ने आने वाले प्रवासियों के लिए तैयारी पूरी कर ली है। गौरतलब है कि झारखण्ड सरकार केन्द्र सरकार से लगातार प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए सहायता माग रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *