चमकी बुखार मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तीन सरकारों को नोटिस जारी किया।

मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हुई बच्चों की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र, बिहार और उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर हेल्थ सर्विस, न्यूट्रिशन और हाइजिन के मामले में सात दिनों के अंदर जवाब मांगा है।

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में मांग की गई थी कि कोर्ट की तरफ से बिहार सरकार को मेडिकल सुविधा बढ़ाने के आदेश दिए जाए और साथ ही केंद्र सरकार को इस मामले में एक्शन लेने को कहा जाए। मनोहर प्रताप और सनप्रीत सिंह अजमानी की ओर से दायर की गई याचिका में दावा किया गया है कि सरकारी सिस्टम इस चमकी बुखार का सामना करने में पूरी तरह से फेल रही है। बता दें कि बीते एक महीने से चमकी बुखार को लेकर देश भर में हाहाकार मचा हुआ है। इसका सबसे ज्यादा असर मुजफ्फरपुर जिले में दिखा, जहां अकेले SKMCH में अब तक लगभग 175 बच्चों की जानें जा चुकी हैं जबकि और करीब 525 मामले अभी सामने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *