पटना: जेडीयू प्रदेश कार्यालय में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का बड़ा बयान , ललन सिंह ने बयान देते हुए कहा सुशील मोदी जी को बीमारी है ,वो लगातार छपास रोग से ग्रसित है कुछ भी बोलना उनका काम है , हमारी शुभकामनाएं उनके साथ है कि उनको कुछ बीजेपी से मिल जाए लेकिन उनको कुछ मिलने वाला नहीं है। जो बात वह कह रहे हैं विस्तारित भवन और विधानसभा भवन दोनों में अंतर उनको नहीं समझ आता है, इतना भारी ज्ञानी है। विस्तारित भवन तो दिल्ली में भी पार्लियामेंट का बना है, विस्तारित भवन का ही उद्घाटन करना था तो प्रधानमंत्री जी जहा बना है वहां पर अपना पीएम कार्यालय बना लेते हैं । मुख्य संसद भवन का उद्घाटन हो रहा है और संसद का चाहे लोकसभा हो या राज्यसभा हो दोनों का कस्टोडियन कौन होता है, संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति प्रति वर्ष सेसन के पहले दिन संबोधित करते है। कस्टोडियन राष्ट्रपति है पीएम नहीं, एक राष्ट्रपति जो आदिवासी समुदाय की महिला है उस समय बड़ा पीठ दुनिया भर में थपथपाया था, और जब संसद भवन का उद्घाटन करने के लिए भी उनको नहीं कह रहे है, वही सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए कहा लोकतंत्र के मंदिर का सर्टिफिकेट क्या सुशील मोदी देंगे। ललन सिंह ने कहा जो गौरवशाली इतिहास संसद भवन का था उसके बदले में मोदी इतिहास कायम कर रहे हैं, और उनके कहने का मतलब है लोकतंत्र यानी मोदी । वही ललन सिंह ने 2 हजार के नोट को लेकर कहा आज कल मुखीर कानून चल रहा है , जो मोदी जी बोल दिए वही देश में कानून बन जायेगा, मुख से जो निकला वही कानून है।