एंकर -राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ विदेश यात्रा पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी आज देर शाम पटना पहुंच गए जिसके बाद बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है । पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एयरपोर्ट पर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव का जोरदार स्वागत किया इस दौरान जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि उनके खिलाफ सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है तो तेजस्वी यादव भाजपा के खिलाफ भड़क गए और कहा कि जब भी भाजपा को हराया जाता है और भगाया जाता है तब भाजपा के द्वारा यही कारनामा किया जाता है और केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जाता है। वही तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र की घटनाक्रम को देख लीजिए वहां जो लोग को भाजपा अपनी सरकार में एनसीपी से तोड़कर लाई है । उन तमाम लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप है । और यह बात भाजपा वाले पहले से कहते रहे लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं हो रही है ।