भारत-पाक के बीच मध्यस्थता का प्रस्ताव हमारे पास विचाराधीन नहीं – डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा है कि अमेरिका की कश्मीर मामले पर मध्स्थता करने का कोई विचार नहीं है। वह मध्यस्थता के बजाय भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय स्तर पर मामले को सुलझाने के लिए प्रोस्ताहित करेगा। 

श्रृंगला ने फॉक्स न्यूज से कहा कि, ‘राष्ट्रपति ट्रंप ने बहुत स्पष्ट शब्दों में कहा था कि जम्मू-कश्मीर पर मध्यस्थता के उनके प्रस्ताव को भारत ने स्वीकार नहीं किया। अतः यह स्पष्ट है कि अब यह प्रस्ताव हमारे पास विचाराधीन नहीं है। श्रृंगला ने कहा कि, यूएनओ महासचिव एंतोनियो गुतारेस के विचार भी इस मामले में स्पष्ट हैं। उन्होंने कहा था कि यह मामला भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय आधार पर सुलझाना चाहिए।’ बता दें कि व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कश्मीर पर मध्यस्थता करने के लिए कहा था। बाद में भारत ने साफ किया कि ऐसा कोई प्रस्ताव प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को नहीं दिया और सभी मुद्दे पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय आधार पर सुलझाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *