BIHAR में किसान बल्ले बल्ले : बिहार के सम्राट ने पेश किया 2.78 लाख करोड़ का बजट, किसानों को दिया बड़का तोहफा

पटना : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सदन में बिहार सरकार का बजट पेश किया. बजट में महिला सशक्तिकरण और शिक्षा पर फोकस रखा गया है. आगामी बजट में कुल 2,78,425 करोड़ रुपये खर्च किये जाने का लक्ष्य पटल पर रखा. 2,26,496 करोड़ राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है .सात निश्चय-1 और 2 पूरे राज्य में लागू होगा.
सम्राट चौधरी के बजट भाषण के दौरान विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. विपक्षी सदस्य वेल में पहुंच गए और कुर्सी फेंकी और रिपोर्टिंग टेबल को पटकने की कोशिश की. भारी हंगामा के बाद विपक्षी सदस्य सदन से वॉक आउट कर गए. हंगामे के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं बिहार की जनता को आश्वस्त करता हूं कि विकास के मुद्दे पर हमारी सरकार काम कर रही है और आगे भी करती रहेंगी. बिहार की विकास दर 10.4 फीसदी है, यह पूरे देश में सबसे अधिक है. बजट पढ़ने के दौरान विपक्ष का हंगामा भी होता रहा. इस साल के बजट में महिला सशक्तिकरण और शिक्षा पर फोकस रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *