• नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप फ़ॉर ऑटिज्म में शशांक ने जीता 100 मीटर में गोल्ड, 200 मीटर में सिल्वर
पटना: पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में इंडियन स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ ऑटिज्म और इंडियन स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ सलेबरल पाल्सी की ओर से टेंथ नेशनल एथेलेटिक्स चैंपियनशिप फ़ॉर आटिज्म चल रहा है, यह चैंपियनशिप 28 दिसंबर तक चलेगा । मंगलवार को हुए आयोजन में शशांक राज ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान में गोल्ड मेडल जीत कर प्रथम स्थान लाया। वहीं 200 मीटर दौड़ में भी शशांक ने दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता।
प्रतियोगिता में जीते खिलाड़ियों को बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने मेडल पहनाया और उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया । इस चैंपियनशिप का आयोजन बिहार में हो रहा है और इस चैंपियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने शिरकत किया । कार्यक्रम के बाद उद्योग मंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा का पर प्रवाह होता है । इसलिए समय-समय पर इस तरह का आयोजन जरूरी है । गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते खिलाड़ी शशांक के प्रदर्शन से उनके माता गीता कुमारी और पिता अरविंद कुमार काफी उत्साहित रहें ।