दुमकाः झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का कहना है कि आज केंद्र सरकार द्वारा लोगों के संवैधानिक शक्तियों को छीना जा रहा है. ईडी, सीबीआई, चुनाव आयोग जैसी जो संवैधानिक संस्थाएं हैं उसे अपने इशारे पर कठपुतली की तरह नचा रही है. कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध कर रही है.
केंद्र सरकार के इस रवैये के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के द्वारा संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है. राज्य स्तर से लेकर इसे जिला स्तर और वहां से फिर विधानसभा स्तर के साथ डोर टू डोर कैंपेन चलकर आम जनता को यह बताने का प्रयास किया जाएगा कि आपका जो अधिकार है उसे समाप्त किया जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा आरएसएस की यह सरकार सिर्फ चंद पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है, उन्हें आम लोगों के हित से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने यह बयान आज दुमका में दिया है. कांग्रेस के द्वारा सोमवार को संविधान बचाओ रैली के तहत एक आमसभा का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी डॉ. श्रीवेल्ला प्रसाद, विधायक प्रदीप यादव, पार्टी नेता बंधु तिर्की, फुरकान अंसारी प्रदीप बालमुचू मौजूद रहे. इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए झारखंड प्रेदश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी डॉ. श्रीवेल्ला प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार पहले जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहती थी. वह इसके विरोध में थी लेकिन हमारे नेता राहुल गांधी के लगातार प्रयास के बाद यह संभव हुआ है.