धनबाद: झारखंड सरकार के मंत्री और कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी पर नाराजगी जताई है.मंत्री ने बीजेपी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी हमारे देश की आन, बान और शान हैं. ऐसी बहादुर महिला योद्धा पर अभद्र टिप्पणी करना निंदनीय और शर्मनाक है. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेना के उन सभी जांबाज महिला सैनिक जिन्होंने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवाद का सफाया किया, उन्हें झारखंड बुलाकर सम्मानित करेंगे उनका पैर छू कर उन्हें सम्मान देंगे और भाजपा को यह बताएंगे कि वे कुछ सीख लें. उन्होंने भाजपा के तिरंगा यात्रा निकाले जाने को लेकर कहा कि भाजपा ने निर्लज्जता की सारी हदे पार कर दीं हैं. मंत्री डॉ. इरफान अंसारी रविवार को धनबाद एजीओ एसोसिएशन के सीएसआर कांक्लेव कार्यक्रम में बतौर उद्घाटनकर्ता के रूप में उपस्थित हुए. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वैसे एनजीओ जो बढ़िया काम कर रहें हैं, सरकार उनके बेहतर प्रयास के लिए सराहना करती है. वैसे एनजीओ को सरकार आगे बढ़ाने का काम करेगी. लेकिन सिर्फ कागजों में चलने वाले एनजीओ से कोई मतलब नहीं है.
मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरी के लगातार प्रयास हो रहे हैं. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र जहां पहाड़ी इलाका है उन क्षेत्रों में मरीजों की सुविधा के लिए बाइक एंबुलें कि इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. साथ ही कई और भी एंबुलेंस उतारे जाएंगे जिसके लिए टेंडर अभी प्रक्रिया में है.स को धरातल पर जल्द उतारे जाने की घोषणा की है.