पतरातू की छात्रा मनाली गुप्ता स्टेट टॉपर

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इंटरमीडिएट आर्ट्स परीक्षा 2019 के परिणाम जारी कर दिया है।  परीक्षा परिणाम जैक अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने जारी किया। उन्होंने बताया कि 79.97 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। कुल 1 लाख 84 हजार 384 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 1 लाख 47 हजार 468 बच्चे पास हुए।  एसएस मॉडल प्‍लस टू हाई स्‍कूल पतरातू की छात्रा मनाली गुप्‍ता स्‍टेट टॉपर बनी है उसे 87.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। सिमडेगा जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा। यहां  97.67% पास हुए। जबकि खूंटी दूसरे स्थान पर रहा। यहां 96.17% पास हुए। रामगढ़ जिला तीसरे स्थान पर रहा। यहां 92.29 प्रतिशत छात्रों ने सफलता पाई है।

आपको बता दें कि पिछले साल के मुकाबले इस साल सात प्रतिशत रिजल्ट अच्छा रहा।  पिछले साल 72.62% बच्चे पास हुए थे। जहां 74.12% लड़कियां पास हुई थी, वहीं 70.57% लड़के पास हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *