​जैक आठवीं कक्षा का ​रिजल्ट जारी , 84.58%​​ छात्र सफल ​

झारखंड अकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council)  ​ने मंगलवार को  ​आठवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।  ​जैक ने  ​​Result  के साथ ही छात्रों की मार्कशीट भी अपलोड कर दी ​है , जेएसी आठवीं कक्षा का परिणाम पिछले गुरुवार को जारी होना था लेकिन झारखंड अकेडमिक काउंसिल ने केवल नौवीं​ कक्षा का रिजल्ट ही घोषित किया था। आपको बता दें कि आठवीं कक्षा के एग्जाम में 5 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था। झारखंड अकेडमिक काउसिंल ने आठवीं कक्षा के बोर्ड​​ एग्जाम का आयोजन 11 फरवरी को किया था , 84.58 प्रतिशत स्टूडेंट्स आठवीं बोर्ड की परीक्षा में पास हुए ​जिसमे से 13.91 फीसद स्टूडेंट्स ने ग्रेड ए प्लस स्कोर प्राप्त किया. ​​
इस रिजल्ट को आप ऑफिशल वेबसाइट jac.nic.in पर देख सकते हैं।
स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट (JAC Board Result) चेक करने के लिए रोल कोड और रोल नंबर की जरूरत होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *