11 कोरोना विजेताओं को अस्पताल से छुट्टी।

रांची के लिए अच्छी खबर- 11 कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ

रांची जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों का लगातार स्वस्थ होने का सिलसिला जारी

102 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 83 मरीज हुए स्वस्थ अब सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या का केवल 17

कोरोना की जंग में हम सफल हो रहे हैं, जनता के सहयोग की जरुरत- उपायुक्त रांची

राँची- रांची जिलेवासियों के लिए एक बार फिर से अच्छी खबर है। कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है। शनिवार 16 मई 2020 को 11 और कोरोना संक्रमित मरीज़ स्वस्थ हो गए हैं। शनिवार को 11 कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद रांची जिला में अब कोरोना के 17 ही एक्टिव केस रह गए हैं। रांची जिले में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 102 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 83 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

रांची जिला जल्द कोरोना मुक्त होगा- उपायुक्त

उपायुक्त ने राँचीवसियों से अपील करते हुए कहा कि जनता के सहयोग से राँची जिला जल्द कोरोना मुक्त हो जाएगा। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें और कोविड-19 के रोकथाम में जिला प्रशासन का सहयोग करें। हम सब मिलकर रांची जिला को जल्द कोरोना मुक्त बनाएँगे। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में सबका सहयोग चाहिए। रांची जिला प्रशासन ने जो दिशा निर्देश जारी किए हैं, उसका पूरी तरह से पालन करें। आपके सहयोग से हीं जीत सम्भव है।

उपायुक्त ने सभी को दी बधाई

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची श्री राय महिमापत रे ने मरीजों के लगातार स्वस्थ होने पर डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी है। मरीजों को शुभकामना देते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन उनके स्वस्थ जीवन की कामना करता है। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना की बीमारी से बचाव के लिए आप परहेज करें, लेकिन किसी भी बीमार व्यक्ति के प्रति सकारात्मक नजरिया रखें। बीमार व्यक्ति भी हमारे भाई-बहन हैं, उनका सम्मान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *