12 सितंबर को प्रधानमंत्री नवनिर्मित विधानसभा का उद्घाटन करेंगे

नवनिर्मित झारखण्ड विधानसभा

आदिवासी बहुल क्षेत्र का सर्वांगीण विकास और वहां के लोगों को रोजगार व स्वरोजगार प्रदान करना सरकार की प्राथमिकताओं में है। ऐसे क्षेत्रों में आईटीआई] नर्सिंग कॉलेज] कौशल विकास केंद्र] एकलव्य विद्यालय] नवोदय विद्यालय प्रारंभ करने की योजना है। आज ही गुमला में नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन हुआ है। जहां प्रशिक्षण के बाद शत प्रतिशत रोजगार मिलेगा। झारखंड में 14 एकलव्य विद्यालय के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने खुद प्रधानमंत्री रांची आ रहे हैं। वे इन विद्यालय के साथ साथ नवनिर्मित विधानसभा और साहिबगंज बंदरगाह का उद्घाटन करेंगे। आज उज्जवला दीदी कार्यक्रम के माध्यम से गुमला में 322 करोड़ की योजनाओं व परिसंपत्तियों का लाभ यहां के वासियों को दिया गया। आप सभी को यह जानने का हक है और हम उसी हक के निमित्त एक पारदर्शी सरकार की तरह कार्य कर रहे हैं। क्योंकि लोकतंत्र में सभी को यह जानने का हक है कि सरकार क्या कर रही है। यह झारखंड व्यक्तिगत तौर पर जितना मेरा है उतना आपका भी है। अगर हम मिलकर कार्य करें तो आने वाले वर्षों में हम झारखंड को एक विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा कर सकते हैं। झारखंड भरपूर संभावनाओं से भरा प्रदेश है। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने गुमला में आयोजित दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय उज्जवला दीदी सह अतिरिक्त गैस रिफिल वितरण समारोह में कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *